संदेश

|| DAP Tailent Boy || Short Puzzles / छोटी पहेलियाँ

 Short Puzzles / छोटी पहेलियाँ   """अखिलेश_यादव"""  _____________________________________________________ _____________________________________________________ प्रश्न 1. किस जीव की 5 आंखें होती है ? उत्तर - मधुमक्खी ।  प्रश्न 2. ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात में लेना पसंद करते हैं? उत्तर - नींद  प्रश्न 3. कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी ना पीता है? उत्तर - मेंढक  प्रश्न 4. दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ़ 3 ही है फिर भी उन सबने फिल्म कैसे देख ली? उत्तर - वो तीन लोग ही थे, जिसमे दादा, पोता और बेटा शामिल थे, इसीलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली  प्रश्न 5. हम पानी क्यों पीते हैं? उत्तर - क्योंकि हम पानी को खा नहीं सकते  प्रश्न 6. किस चीज का सिर और पूंछ होती है लेकिन बाकी हिस्सा नहीं होता ? उत्तर - सिक्का, सिक्के में Head और Tall ही होते हैं बाकी हिस्सा ना हाेतो है  ____________________________________________________ ____________________________________________________  || 𝐃𝐀𝐏...

Poetry With Maa DAP Tailent/ DAP Central

Hindi Poetry DAP Tailent Akhilesh Yadav Official

चित्र
New Poetry With Nisha (Night)  " निशा "  कहने को तो निशा एक रात्रि है , लेकिन वो सावन की एक महाशिवरात्रि है , हमने मान लिया निशा एक रात है , लेकिन दिन की शुरुआत है , निशा एक रात्री का शब्द है , जैसे कभी चंद्रमा अर्ध है , माना निशा एक घटना है , लेकिन चोरों को उसी से पिटना है , निशा एक अंधकार है , अब मान भी लो दिन की शुरुआत है , निशा में एक सोने की बात है , लेकिन मेरे लिए वो सबसे खाश है , कहने में ये तम ही है , लेकिन रात को सोने से पहले नमन भी है , अपनों को गुड नाईट कहने का अभियान यही है , जिसका जनमदिन है उसको इन्तजार यही का है , तुम खुश हो ये नाराज वो आती जरूर है , सब को एक साथ सुलाने का पैग़ाम यही है ।     🖋️ @ DAP Tailent Official